Fight In Ulidih Nasha Mukti Kendra।
नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट, उलीडीह थाना में हुआ जमकर हंगामा
Jamshedpur:-मंगलवार दोपहर उलीडीह थाना अंतर्गत नशा मुक्ति केंद्र में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साकची निवासी इस्माइल आजाद उर्फ लंगड़ा आजाद का बेटा स्मैलू को परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में रीहैब के लिए दाखिल करवाया था ।

आगामी पर्व को देखते हुए स्मैलू की छुट्टी करा ली गई थी जिसके बाद घर पहुंचने के बाद आज फिर एक बार स्मैलू और उसके परिजन वापस से नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे इसके बाद किसी बात को लेकर नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ और बगल के होटल संचालक से विवाद हो गया जिसको लेकर जमकर मारपीट की गई मारपीट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस कर्मियों के साथ भी बकझक और धक्का मुक्की की गई है । मारपीट में इस्माइल आजाद के चार पहिया वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

इसके बाद पुलिस ने वहां से इस्माइल आजाद समेत दो से तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाने पूछताछ के लिए लेकर आई है सूचना पाकर एक तरफ लंगड़ा आजाद के जानने वाले एवं दूसरी तरफ विकास सिंह और उनके समर्थक उलीडीह थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया जिसके बाद थाना प्रभारी ने सभी को वहां से खदेड़कर बाहर निकाला।

पटमदा डीएसपी कुजूर ने बताया के लिखित आवेदन के संदर्भ में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी
