20240610 152047 scaled
| |

12 Stolen Bikes Recovered By Sakchi Thana Police, 3 Men Sent To Jail

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 12 चोरी किए गए बाइक को जमशेदपुर पुलिस ने किया बरामद, तीन चोर भेजे गए जेल।

जमशेदपुर में बाइक चोरी का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।

20240610 152056

मोटर साइकिल के चोरी को रोकथाम के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशअनुसार और पुलिस अधीक्षक सिटी के निर्देश में साकची थाना के अधिकारियों का एक स्पेशल टीम गठन किया गया था इस टीम ने साकची के एमजीएम अस्पताल के बाहर घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा । युवकों के पूछताछ के बाद कुल 12 चोरी के गाड़ी पकड़े गए, पकड़े गए युवकों में चक्रधरपुर के प्रदीप महतो और आदित्यपुर का दुर्गा महतो शामिल है।

IMG 20240610 WA0049

यह लोग जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी कर नीमडीह के भोजहरि महतो को बेचते थे जो बाद में इन बाइक को पश्चिम बंगाल में बेच दिया करता था।

आज इन तीनों को मीडिया के सामने प्रस्तुत करने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

VideoCapture 20240610 161104

वहीं साकची थाना में साजिद अंसारी और फिरोज आलम भी अपने बाइक को खोजते हुए आए थे उनकी बाइक कुछ दिन पहले ही एमजीएम अस्पताल के बाहर चोरी हुई थी अब तक उनकी बाइक बरामद नहीं हुई है डीएसपी सिटी ने कहा है कि जल्द उनकी बाइक भी बरामद कर ली जाएगी।

IMG 20240531 WA0027 10