20240610 124513 scaled
|

Anwar Of Kapali Sent To Jail In Mango Theft Incident

खबर को शेयर करें

मानगो में हुई चोरी मामले को पुलिस ने सुलझाया, कपाली के अनवर को भेजा जेल।

Jamshedpur:आज सोमवार को वरिय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 भोला प्रसाद द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह सूचना दी गई कि दिनांक 8 जून को मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 14 नजमून निशा के घर में आभूषण, नगद एवं मोबाइल की चोरी हुई थी इसके बाद इस मामले में पुलिस के कार्रवाई के दौरान कपाली डेमडूबी के रहने वाले मोहम्मद अनवर हुसैन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अनवर हुसैन के पास से आभूषण नगद एवं मोबाइल बरामद कर लिया है और आज अनवर को मीडिया के सामने प्रस्तुत कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

Screenshot 20240610 133148 Gallery