20240609 141017 scaled

Two Men Arrested With Illegal Weapons By Jamshedpur Police

खबर को शेयर करें

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी, जमशेदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा।

20240609 1410220

Jamshedpur:आज रविवार जमशेदपुर वरिय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ युवक i 10 कार से बारीडीह से हुरलुंग के तरफ हथियार के साथ रवाना हो रहे हैं इस उपरांत पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एक टीम का गठन किया और वाहन चेकिंग लगाई गई।

20240609 141306

वाहन चेकिंग के दौरान एक i10 कार को 2 युवक छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस ने दौड़कर पकड़ा। कार में सवार दोनों युवक के पास से लोडेड देशी पिस्तौल एवं चार गोली बरामद किया गया है । पकड़ाए गए युवकों में एनआईटी थाना सरायकेला खरसावां के विजय प्रधान और प्रदुमन प्रधान शामिल है विजय प्रधान जमीन कारोबारी है और पूर्व में जेल भी जा चुका है इसी महीने 3 तारीख को वह जेल से बाहर निकला था।

Handbill 1x8 size