Azad Samaj Party State President Kashif Raza Siddiqui Returns Back Jamshedpur From Nagina , Warlmy Welcomed By The Party Members
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा सिद्दीकी लौटे जमशेदपुर, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत।
Jamshedpur:- आजाद समाज पार्टी के संस्थापक एवम बहुजन समाज के उभरते हुए नेता चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश के नगीना में डेढ़ लाख से ज्यादा वोटो से जीत गए है उनकी आवाज अब संसद में सुनाई पड़ेगी।

चंद्रशेखर आजाद के इस जीत से जमशेदपुर में भी पिछले दो दिनों से खुशियां मनाई जा रही हैं।
दरअसल जमशेदपुर शहर से भी कई नेतागण एवं कार्यकर्ता चंद्रशेखर आजाद के लिए चुनावी रणनीति तैयार करने नगीना गए थे इस संदर्भ में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा सिद्दीकी और उनकी टीम पिछले 4 महीने से नगीना में ही चुनाव रणनीति तैयार कर रहे थे।
नगीना में आजाद समाज पार्टी ने दलित एवं मुस्लिम समीकरण पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज किया है। चंद्रशेखर आजाद के इस जीत में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ सिद्दिकी और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद का एक अहम योगदान रहा है
जीत के बाद आज पहली बार काशिफ रजा सिद्दीकी वापस अपने शहर जमशेदपुर लौटे। लौटने के क्रम में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
आजाद समाज पार्टी जमशेदपुर के सभी कार्यकर्त्ता काशिफ रजा सिद्दीकी को इस जीत का नायक मान रहे हैं।
आज के इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से नासिक अंसार, मजहर खान, सुरजीत सिंह, जिब्रान सिद्दीकी, अज़हर हिजामा, शाहिद रजा, आफताब, नईम खान, नज़रे हुसैन, कामिल खान, मेराज मल्लिक, इम्तियाज एवं कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे
