An Old Man Popularly Known As Pahari Baba Of Mango Jamshedpur Died
Jamshedpur:- मानगो के आजाद नगर की गलियों में अक्सर देखे जाने वाले चाचा (पहाड़ी बाबा) का इंतकाल हो गया है। यह शख्स मांग कर अपना गुजर बसर करते थे और सड़क किनारे ही रात गुजारते थे
आज शाम अचानक से आसपास के लोगों ने उन्हें चेपापूल सड़क किनारे गिरा देखा इसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल लेजाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल इन्हे जमशेदपुर के साकची क़ब्रिस्तान में समाज के नौजवानों द्वारा तदफीन किया जायेगा।अगर आप उनके घर वाले को जानते हैं तो कृपया कर उन्हें सूचना दे दें
