20240603 221053 scaled
|

Attempt To Attack On Congress Leader Nausad, Criminals Threw Pistol At Spot,All Escaped, One Caught

खबर को शेयर करें
VideoCapture 20240603 223951 1

बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय के बाहर कांग्रेसी नेता नौशाद पर हमले की कोशिश, अपराधियों ने घटनास्थल पर फेका पिस्टल, हुए फरार, एक पकड़ाया ।

20240603 221053 1

बिष्टुपुर थाना अंतर्गत तिलक पुस्तकालय के बाहर 8 से 10 की संख्या में अपराधियों ने फल विक्रेता मोहम्मद अली अकबर के साथ फल बिना खरीद के खाने के चक्कर में उलझ पड़े।इस दौरान अली अकबर ने वहां खड़े अपने भतीजे कांग्रेसी नेता नौशाद को बुलाया इसके बाद 8 से 10 की संख्या में आए युवक नौशाद के साथ भी उलझ पड़े उनके मोबाइल को छीनने की कोशिश की।

20240603 221815

इस दौरान आसपास के और लोग जुड़ गए भीड़ जुटता देख सभी अपराधी भागने लगे इस कर्म में एक युवक ने वहां पिस्टल फेंक दिया नौशाद का कहना है कि युवकों के पास तीन पिस्टल थे और वह लोग हत्या के नियत से वहां आए थे।सूचना पाकर मौके पर डीएसपी सीसीआर अंजनी तिवारी अपने दल बल के साथ पहुंचे डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल पर पिस्टल फेंकने वाले युवक को पकड़ लिया गया है और उसका नाम सूरज बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।

20240603 221836
IMG 20240531 WA0027 6