20240603 154420 scaled

Jamshedpur Police Arrested 2 Men

खबर को शेयर करें

कदमा में हुए गोली काण्ड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी भेजें गए जेल।

कदमा थाना अंतर्गत भोलू कुम्हार उर्फ़ तारनी कुमार हत्याकांड मामले का जमशेदपुर पुलिस ने खुलासा कर दो अपराधी आदित्यपुर निवासी राहुल पंडित और शास्त्रीनगर निवासी प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस सम्बन्ध में जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 23 मई को भोलू कुम्हार की हत्या गोली मारकर कदमा बाजार में कर दी गई थीं जिसके बाद आईपीसी 302/34 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था अनुसन्धान के क्रम में तकनिकी सहायता से दोनों को गिरफ्तार किया गया साथ ही राहुल पंडित के निशान देही पर एक देशी कट्टा एवं 03 जिन्दा गोली प्रशांत कुमार कापड़ी उर्फ बिट्टु कापड़ी के वाशिंग सेन्टर के झोपड़ी से बरामद किया गया इन दोनों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।