Allegation On Dabur Against Danish Murder Case Has Been Proved In Court,Sentenced To Be Prononuced On June 5
दानिश हत्याकांड मामले में डाबर पर आरोप हुआ साबित, 5 जून को सुनाई जाएगी सजा।
Jamshedpur:- 29 दिसंबर 2020 मंगलवार के दिन मानगो नूर कॉलोनी के रहने वाले दानिश दोपहर के करीब 1 बज कर 20 मिनट में कुली रोड स्थित उस्मान गनी मस्जिद से जोहर की नमाज पढ़ कर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी स्कूटी में तीन बदमाश आते हैं और उन पर गोली चलाकर फरार हो जाते हैं इस गोली कांड में दानिश की मौत मौके पर हो गई थी।

दिनदहाड़े इस हत्याकांड से पूरा आजाद नगर सत्ते में आ गया था की किस प्रकार एक नमाज पढ़ कर युवक को बेरहमी से मारा गया है।

इस हत्याकांड का आरोप शाहनवाज खान उर्फ डाबर पर लगा था । डाबर और दानिश के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

अब कोर्ट ने डाबर समेत 5 लोगों पर आरोप साबित कर दिया है।
कोर्ट के मुताबिक डाबर ने ही दानिश को मारा था।
आज कोर्ट में डाबर पेशी के लिए हाजिर हुआ था एवं अन्य आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे कोर्ट द्वारा दोषी करार देने के बाद डाबर को जेल भेज दिया गया है।

इस मामले में डाबर के अलावा सरफराज आलम ऊर्फ छोटू, सलीम उर्फ़ गुड्डू, मकसूद उर्फ काला मकसूद और शेख फैयाज को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। अब इन सभी को 5 जून को फैसला सुनाया जाएगा। वारदात के बाद से डाबर को छोड़ कर सभी आरोपी जेल में है। वहीं आज डाबर को भी पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

