InShot 20240601 143605472

Famous Media Person Of Jamshedpur “Radhe Shyam” Died

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर शहर के मशहूर पत्रकार एवं उदितवानी अखबार के संस्थापक राधेश्याम अग्रवाल का हुआ निधन

पत्रकारिता जगत ने खोया अनमोल हीरा:मो सलमान खान।

जमशेदपुर:जमशेदपुर लोहनगरी से प्रकाशित होने वाली हिन्दी दैनिक उदितवाणी अखबार के संस्थापक सह संपादक आदरणीय श्री राधे श्याम जी अग्रवाल का निधन शनिवार 1 जून को सुबह उनके घर पे हुआ।
श्री राधे श्याम जी के इस दुनिया से अलविदा की खबर से ना केवल शहर भर में शोक की लहर दौड़ी है बल्कि पत्रकारिता जगत ने एक अनमोल हीरा खो दिया है।

उर्दु दैनिक कौमी तंज़ीम अखबार के सीनियर रिपोर्टर-कोल्हान मो सलमान खान ने अपने पुरे टीम के साथ शोक व्यक्त की है।