Fire In Buiscuit Godown In Jawaharnagar Mango Jamshedpur
Jamshedpur: मानगो के एक मकान में लगी आग 30000 का नुकसान।
Jamshedpur:- आजाद नगर थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 12 क्रॉस रोड नंबर 5 मोहम्मद सादाब के मकान में स्थित बिस्किट गोदाम में आज शुक्रवार देर शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

गोदाम मालिक शादाब ने बताया इस आग में तकरीबन 25 से 30000 का नुकसान हुआ है। जैसे ही शादाब को आग की सूचना मिली शादाब और आसपास के लोगों ने मिलकर पानी के जरिए आग पर काबू पाया।
