VideoCapture 20240531 174108

Aman Yadav Of Bhuyiandih Jamshedpur Drowned In Dobo Dam

खबर को शेयर करें

कपाली डाबो डैम में भुइयांडीह के रहने वाले अमन यादव की डूबने से हुई मौत।

Screenshot 20240531 173105 Gallery

कपाली ओपी अंतर्गत स्थित सतनाला डैम में आज शुक्रवार को फिर एक किशोर की डूबने से मौत हुई है दरअसल आज शुक्रवार को 17 वर्षीय अमन यादव अपने तीन दोस्तों के साथ डैम में नहाने उतरा था इसी बीच नहाने के क्रम में भुइयांडीह ग्वालाबस्ती के रहने वाले अमन यादव की डूबने से मौत हो गई है अमन यादव के साथ नहाने उसके दोस्त अर्जुन चौधरी प्रिंस कुमार और पप्पू यादव गए थे

VideoCapture 20240531 174118

इन तीनों ने परिजनों को इसकी सूचना दी इसके बाद से लगातार अमन यादव की खोज बीन चालू है लेकिन अब तक का अमन यादव का कोई पता नहीं चल पाया है अमन यादव बाल ज्ञानपीठ हाई स्कूल का छात्र है ।कपाली ओपी के तरफ से सूचना मिली है कि एनडीआरएफ टीम को सूचित कर दिया गया है ।

IMG 20240531 WA0026