Aman Yadav Of Bhuyiandih Jamshedpur Drowned In Dobo Dam
कपाली डाबो डैम में भुइयांडीह के रहने वाले अमन यादव की डूबने से हुई मौत।

कपाली ओपी अंतर्गत स्थित सतनाला डैम में आज शुक्रवार को फिर एक किशोर की डूबने से मौत हुई है दरअसल आज शुक्रवार को 17 वर्षीय अमन यादव अपने तीन दोस्तों के साथ डैम में नहाने उतरा था इसी बीच नहाने के क्रम में भुइयांडीह ग्वालाबस्ती के रहने वाले अमन यादव की डूबने से मौत हो गई है अमन यादव के साथ नहाने उसके दोस्त अर्जुन चौधरी प्रिंस कुमार और पप्पू यादव गए थे

इन तीनों ने परिजनों को इसकी सूचना दी इसके बाद से लगातार अमन यादव की खोज बीन चालू है लेकिन अब तक का अमन यादव का कोई पता नहीं चल पाया है अमन यादव बाल ज्ञानपीठ हाई स्कूल का छात्र है ।कपाली ओपी के तरफ से सूचना मिली है कि एनडीआरएफ टीम को सूचित कर दिया गया है ।



