Dhatkidih Local Residents Reached SSP Office Jamshedpur, Complaint About Illegal Construction
धतकीडीह रेडिओ मैदान के लोग पहुंचें एसएसपी कार्यालय, अवैध निर्माण पर रोक लगाने की की गई मांग।
Jamshedpur: धतकीडीह स्तिथ रेडिओ मैदान के स्थानीय निवासी अवैध निर्माण की शिकायत को लेकर जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचें, इस सम्बन्ध में कमरुण निशा ने बताया कि नियाज़ अली उर्फ माया धतकिडीह रेडियो मैदान, सोनार लाइन, जी तारा चंद के सामने अवैध रूप से कंस्ट्रक्शन कर रहा है। इससे बस्ती के सारे लोग परेशान हैं क्योंकि इस जगह का उपयोग यहाँ के लोग शादी , रामनावमी अथवा सामाजिक कार्यों के लिए करते हैं । बस्तीवासियों ने कहा की इससे पहले भी उसके द्वारा वह ज़मीन कब्ज़ा कर लोगों को बेचा है जब इसका विरोध बस्ती वाले करते है तो माया के द्वारा बस्ती के युवकों के ऊपर झूठा एफआईआर थाना में दर्ज कराने की धमकी दी जाती है
