Screenshot 20240529 173514 Video Player

Food Distribution By Human Welfare Trust At Mgm Hospital, IBM Engineer Mohammad Aftab Alam Was Present As A Guest

खबर को शेयर करें

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एमजीएम अस्पताल में ज़रूरतमंदो के बीच बांटा गया भोजन, कोलकाता से आकर मोहम्मद आफताब आलम ने की शिरकत

Jamshedpur: आज दिनांक 29.5.24 बुधवार को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज़ के अभिभावक, अटेंडर और रिश्तेदारों समेत कुल 525 लोगो को दोपहर में फ्रूट केक, सेब,पेप्सी,ब्रेड,केला का वितरण मुख्य अतिथि सीनियर इंजीनियर आईबीएम मोहम्मद अफताब आलम एवं विशिष्ट अतिथि परवेज खान उर्फ साजो के हाथों किया गया ।

Screenshot 20240529 172515 Gallery

इस सम्बन्ध में मोहम्मद अफताब आलम ने बताया की ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा किए जाने वाले नेक कामों के बारे में वो सुनते आएं है जिसके बाद उन्होंने सोचा कि इस संस्था से जुड़कर ज़रूरतमंदो का मदद किया जाए इसलिए वह कोलकाता से आकर ज़रूरतमंदो के बीच भोजन का वितरण कर रहें है आगे भी ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा हर तरह के समाजिक कार्यों में शामिल हो कर काम करते रहेगें।

Screenshot 20240529 172634 Gallery

आज के इस कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट मतिनुल हक अंसारी,सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान,ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,हुजैफा आलम,मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी,हाजी अयूब अली, रिजवानुज जमा,डॉक्टर ताहिर हुसैन,मास्टर खुर्शीद खान, नादिर खान खास तौर पर मौजूद थे।