Food Distribution By Human Welfare Trust At Mgm Hospital, IBM Engineer Mohammad Aftab Alam Was Present As A Guest
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एमजीएम अस्पताल में ज़रूरतमंदो के बीच बांटा गया भोजन, कोलकाता से आकर मोहम्मद आफताब आलम ने की शिरकत
Jamshedpur: आज दिनांक 29.5.24 बुधवार को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज़ के अभिभावक, अटेंडर और रिश्तेदारों समेत कुल 525 लोगो को दोपहर में फ्रूट केक, सेब,पेप्सी,ब्रेड,केला का वितरण मुख्य अतिथि सीनियर इंजीनियर आईबीएम मोहम्मद अफताब आलम एवं विशिष्ट अतिथि परवेज खान उर्फ साजो के हाथों किया गया ।

इस सम्बन्ध में मोहम्मद अफताब आलम ने बताया की ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा किए जाने वाले नेक कामों के बारे में वो सुनते आएं है जिसके बाद उन्होंने सोचा कि इस संस्था से जुड़कर ज़रूरतमंदो का मदद किया जाए इसलिए वह कोलकाता से आकर ज़रूरतमंदो के बीच भोजन का वितरण कर रहें है आगे भी ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा हर तरह के समाजिक कार्यों में शामिल हो कर काम करते रहेगें।

आज के इस कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट मतिनुल हक अंसारी,सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान,ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,हुजैफा आलम,मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी,हाजी अयूब अली, रिजवानुज जमा,डॉक्टर ताहिर हुसैन,मास्टर खुर्शीद खान, नादिर खान खास तौर पर मौजूद थे।