VideoCapture 20240529 142848
|

3 Men Sent To Jail For Selling Brown Sugar

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- 38 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार, प्रेस कांफ्रेंस कर दी गई जानकारी।

जमशेदपुर पुलिस डीएसपी भोला प्रसाद द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा जानकारी दी गई कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की मानगो गोल चक्कर के करीब मछली मार्केट के पास तीन से चार युवक ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस की टीम वहां गई और सूचना को सही पाया मौके से तीन युवक को गिरफ्तार किया गया जिन्हें आज मीडिया के सामने प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है गिरफ्तार युवकों में संकोसाई के जितेंद्र प्रसाद मानगो के विजय गोराई एवं राहुल तंतुबाई भाई ऊर्फ पेलू शामिल है।

तीनों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं