VideoCapture 20240527 140955 scaled
|

Opening Of “I Speak English” Centre At Ansarnagar Demdubi Kapali

खबर को शेयर करें

कपाली के बच्चों को अंग्रेजी भाषा में माहिर बनाने के लिए डेमडूबी अंसार नगर में आई स्पीक इंग्लिश सेंटर का हुआ उद्घाटन, कम फीस में अब आपके बच्चें सीखेंगे इंग्लिश बोलना।

20240527 1200531

आज कपाली के अंसारनगर डेमडूबी इलाके में आई स्पीक इंग्लिश सेंटर का उद्घाटन किया गया इस मौके पर आसपास के बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में बड़े तादाद में बच्चों ने हिस्सा लिया और जीतने वाले बच्चों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी हिस्सा लेने वाले बच्चों को को भी उनका हौसला बढ़ाते हुए पुरस्कृत किया गया।

VideoCapture 20240527 153934

प्रतियोगिता को सीनियर और जूनियर ग्रुप में बांटा गया था जूनियर ग्रुप में पहले स्थान पर समरीन और दूसरे स्थान पर शाहीद वहीं सीनियर ग्रुप में पहले स्थान पर सोहेल अंसारी और दूसरे स्थान पर फरजाना रही

बच्चों के आए हुए अभिभावकों के बीच भी म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में जीतने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

VideoCapture 20240527 165311

आई स्पीक इंग्लिश सेंटर का उद्घाटन डायरेक्टर रिजवाना खातून के वालिद मुर्शीद आलम एवं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ऑक्सफोर्ड किड्स स्कूल के डायरेक्टर अहमद रजा के हाथों रिबन काटकर किया गया।

VideoCapture 20240527 165334

डायरेक्टर रिजवाना ने बताया कि आसपास के इंग्लिश मीडियम के बच्चों को ट्यूशन लेने के लिए दूर जाना पड़ता था इस जरूरत को देखते हुए इलाके में इस केंद्र का उद्घाटन किया गया है

20240527 121327

यहां स्पीकिंग इंग्लिश के अलावा क्लास नर्सरी से लेकर क्लास 10th के सभी बोर्ड ख़ासकर इंगलिश मीडियम के स्कूली बच्चों को ट्यूशन दी जाएगी।

VideoCapture 20240527 153900

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अहमद रजा ने कहा कि इंग्लिश इस वक्त जमाने की जरूरत है और कपाली के बच्चों को अब कम फीस में इंग्लिश भाषा में माहिर बनाने के मक़सद के तहत इस सेंटर का उद्घाटन किया गया है।

उद्घाटन समारोह में ऑक्सफोर्ड क्लासेस की पूरी टीम मौजूद थी