Opening Of “I Speak English” Centre At Ansarnagar Demdubi Kapali
कपाली के बच्चों को अंग्रेजी भाषा में माहिर बनाने के लिए डेमडूबी अंसार नगर में आई स्पीक इंग्लिश सेंटर का हुआ उद्घाटन, कम फीस में अब आपके बच्चें सीखेंगे इंग्लिश बोलना।

आज कपाली के अंसारनगर डेमडूबी इलाके में आई स्पीक इंग्लिश सेंटर का उद्घाटन किया गया इस मौके पर आसपास के बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में बड़े तादाद में बच्चों ने हिस्सा लिया और जीतने वाले बच्चों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी हिस्सा लेने वाले बच्चों को को भी उनका हौसला बढ़ाते हुए पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता को सीनियर और जूनियर ग्रुप में बांटा गया था जूनियर ग्रुप में पहले स्थान पर समरीन और दूसरे स्थान पर शाहीद वहीं सीनियर ग्रुप में पहले स्थान पर सोहेल अंसारी और दूसरे स्थान पर फरजाना रही
बच्चों के आए हुए अभिभावकों के बीच भी म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में जीतने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

आई स्पीक इंग्लिश सेंटर का उद्घाटन डायरेक्टर रिजवाना खातून के वालिद मुर्शीद आलम एवं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ऑक्सफोर्ड किड्स स्कूल के डायरेक्टर अहमद रजा के हाथों रिबन काटकर किया गया।

डायरेक्टर रिजवाना ने बताया कि आसपास के इंग्लिश मीडियम के बच्चों को ट्यूशन लेने के लिए दूर जाना पड़ता था इस जरूरत को देखते हुए इलाके में इस केंद्र का उद्घाटन किया गया है

यहां स्पीकिंग इंग्लिश के अलावा क्लास नर्सरी से लेकर क्लास 10th के सभी बोर्ड ख़ासकर इंगलिश मीडियम के स्कूली बच्चों को ट्यूशन दी जाएगी।

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अहमद रजा ने कहा कि इंग्लिश इस वक्त जमाने की जरूरत है और कपाली के बच्चों को अब कम फीस में इंग्लिश भाषा में माहिर बनाने के मक़सद के तहत इस सेंटर का उद्घाटन किया गया है।
उद्घाटन समारोह में ऑक्सफोर्ड क्लासेस की पूरी टीम मौजूद थी