Competition For Pigeon Lovers By Jamshedpur Mango United Pigeon Club
कबूतर शौकीनों के लिए जमशेदपुर मानगो यूनाइटेड पिजन क्लब द्वारा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जीतने वाले को किया गया पुरस्कृत

दिनांक 26 मई को रविवार को मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड़ के रहमान हाल में जमशेदपुर मानगो यूनाइटेड पिजन क्लब द्वारा कबूतर शौकीनों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया थादरअसल पिछले दिनों जमशेदपुर मानगो युनाइटेड पिजन क्लब द्वारा कबूतरों का टूर्नामेंट कराया गया था. जो तकरीबन 1 से 1.5 महीना चला।

इस प्रतियोगिता में करीब 43 कबूतर शौकीनों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में जिन शौकीनों के कबूतर ने सबसे देर तक उड़ान भरी उन सबको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस पूरे प्रतियोगिता को दो हिस्सों में बांटा गया था।

प्रिंस कप में पहला स्थान तैयब ने हासिल किया तो वही दूसरा स्थान राजू और तीसरा स्थान अल्ताफ के कबूतर ने हासिल किया। इस कैटेगरी में बहादुर कप का अवार्ड शाहिद को दिया गया।

वहीं जवान कप में पहला स्थान शाकिब दूसरा स्थान सोनू तीसरा स्थान मोहम्मद जीशान चौथा स्थान शारिक और पांचवा स्थान फरहान ने हासिल किया जवान कप में बहादुर कप का अवार्ड शाकिब को दिया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं इंटक के जिला अध्यक्ष रियाज खान वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कांग्रेसी नेता अनवारूल हक, मुन्ना मलिक, फकरुल इस्लाम, मुन्ना एवं मामून मौजूद थेईस अवसर पर मुख्य अतिथि रेयाज़ खान ने अपने संबोधन में सारे कबूतर शौकीनों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा की यह एक अच्छा सौक है.रेयाज़ खान ने सभी विजेताओं को अपने हाथ से प्राइज देकर सम्मानित किया
