VideoCapture 20240527 145428
|

Competition For Pigeon Lovers By Jamshedpur Mango United Pigeon Club

खबर को शेयर करें

कबूतर शौकीनों के लिए जमशेदपुर मानगो यूनाइटेड पिजन क्लब द्वारा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जीतने वाले को किया गया पुरस्कृत

VideoCapture 20240527 145415

दिनांक 26 मई को रविवार को मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड़ के रहमान हाल में जमशेदपुर मानगो यूनाइटेड पिजन क्लब द्वारा कबूतर शौकीनों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया थादरअसल पिछले दिनों जमशेदपुर मानगो युनाइटेड पिजन क्लब द्वारा कबूतरों का टूर्नामेंट कराया गया था. जो तकरीबन 1 से 1.5 महीना चला।

IMG 20240527 WA0017 scaled

इस प्रतियोगिता में करीब 43 कबूतर शौकीनों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में जिन शौकीनों के कबूतर ने सबसे देर तक उड़ान भरी उन सबको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस पूरे प्रतियोगिता को दो हिस्सों में बांटा गया था।

IMG 20240527 WA0021

प्रिंस कप में पहला स्थान तैयब ने हासिल किया तो वही दूसरा स्थान राजू और तीसरा स्थान अल्ताफ के कबूतर ने हासिल किया। इस कैटेगरी में बहादुर कप का अवार्ड शाहिद को दिया गया।

VideoCapture 20240527 145428 1

वहीं जवान कप में पहला स्थान शाकिब दूसरा स्थान सोनू तीसरा स्थान मोहम्मद जीशान चौथा स्थान शारिक और पांचवा स्थान फरहान ने हासिल किया जवान कप में बहादुर कप का अवार्ड शाकिब को दिया गया।

VideoCapture 20240527 145932

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं इंटक के जिला अध्यक्ष रियाज खान वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कांग्रेसी नेता अनवारूल हक, मुन्ना मलिक, फकरुल इस्लाम, मुन्ना एवं मामून मौजूद थेईस अवसर पर मुख्य अतिथि रेयाज़ खान ने अपने संबोधन में सारे कबूतर शौकीनों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा की यह एक अच्छा सौक है.रेयाज़ खान ने सभी विजेताओं को अपने हाथ से प्राइज देकर सम्मानित किया

IMG 20240527 WA0014 1