Screenshot 20240526 140320 WhatsApp
|

Strong Room Carrying Evm Machine Got Sealed In Jamshedpur

खबर को शेयर करें

Jamshedpur: राजनीतिक पार्टियों की उपस्थिति में सभी ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में किया गया सील, 4 जून को मतगणना

Screenshot 20240526 140042 WhatsApp

आज रविवार को जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बिष्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम को राजनीतिक पार्टियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन एवम जिला प्रशासन पदाधिकारी के देखरेख में सील कर दिया गया है।

Screenshot 20240526 140012 WhatsApp

लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर के 1887 मतदान केंद्र में 25 मई को मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। जिले में 66.79 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें बहरागोड़ा विधानसभा में 77.24 प्रतिशत, पोटका विधानसभा में 73.12 प्रतिशत, घाटसीला में 72.16 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 57.66तथा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में 57.10 प्रतिशत एवं जुगसलाई विधानसभा में 69.25 प्रतिशत मतदान हुआ।मौके पर मौजूद वरिय पुलिस अधीक्षक ने बताया है की कोऑपरेटिव कॉलेज के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं अर्धसैनिक बल एवं जिला पुलिस की नियुक्ति की गई है। ज्ञात हो की 4 जून को मतगणना होने वाला है इस दिन नतीजे सामने आयेंगे