Clash Between BJP And JMM Supporters In Jamshedpur
गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी में भाजपा और झामुमो कार्यकर्ता आपस में भिड़े, मौके पर डीएसपी और मजिस्ट्रेट ने पहुंच कर संभाला मोर्चा।

जमशेदपुर में आज चुनाव का दिन है ज्यादातर इलाकों में शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा रहा है लेकिन इसी बीच गोलमुरी थाना अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी पंजाब कन्या उच्च विद्यालय स्कूल में बूथ क्रमांक संख्या 263 में दोपहर 12 बजे के आस पास भाजपा समर्थक एवं झामुमो समर्थक लोगों से अपने पक्ष में वोट कराने के चक्कर में आपस में भिड़ गए।

इस दौरान दोनों गुट के द्वारा जमकर बक झक हुई है मामला धक्का मुक्की और हातापाई तक पहुंच गया
दूरभाष पर सूचना पाकर मौके पर तुरंत मजिस्ट्रेट बृज लता और डीएसपी हेड क्वार्टर 2 सुधीर कुमार पहुंचे और मोर्चा संभाला।
इसके बाद भीड़ को तीतर बितर किया गया और वोटरों को छोड़कर सभी को वहां से भगाया गया।
हंगामा होने के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा रास्ते में ही बूथ के तरफ जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और सिर्फ वोट देने वाले लोगों को ही आगे भेजा जा रहा है फिलहाल मामला पूरी तरह से शांत है और शांतिपूर्वक तरीके से मतदान जारी है।

डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि रास्ता तंग होने के वजह से दिक्कत आई और लोगों को परेशानी हो रही थी। आप सब कुछ वहां सामान्य है