Firing In Jamshedpur
जमशेदपुर में चुनावी सुरक्षा के बीच अपराधियों ने मचाया तांडव, बीच बाजार में युवक की हुई हत्या।

एक ओर पूरा जमशेदपुर चुनाव की तैयारी में जुटा है जिला प्रशासन पुलिस कर्मी एवं सभी राजनीतिक पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटे हुए है सुरक्षा बल की भी पुख्ता इंतजाम के वादे किए जा रहे हैं ।पुलिस लगातार गस्ती कर रही है लेकिन इन सभी सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए आज कदमा बाजार में अपराधियों ने उत्पात मचाया है।

कदमा थाना अन्तर्गत बजरंगबली मंदिर के पीछे आदित्यपुर निवासी गोलू कुमार नामक युवक को गोली एवं चापड़ से हमला कर हत्या की गई है मिली जानकारी के अनुसार गोलू एक शराब दुकान के पास बैठा था तभी किसी अन्य व्यक्ति से विवाद हो गया जिसके बाद दो युवक वहां आते हैं और चापड़ और गोली से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचती है और उसे टीएमएच अस्पताल ले जाती है जहां डॉक्टर उन्हें मृत्यु घोषित कर देते हैं। गोलू कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है