19 Years Boy Arrested By Jamshedpur Police With Gun
साजिश को अंजाम देने नदी किनारे बैठा था युवक, पुलिस ने पिस्तौल के साथ पकड़ा।
Jamshedpur:-आज बुधवार जमशेदपुर वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी द्वारा जानकारी दी गई है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की स्वर्णरेखा नदी किनारे एक युवक किसी साजिश को अंजाम देने के लिए बैठा है तभी उसकी घेराबंदी की गई पुलिस को देखकर युवक भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा वा एक गोली बरामद किया है।
युवक बालीगुमा निवासी 19 वर्षीय अनीश कुमार मंडल है।
अनीश कुमार मंडल का 2 मई को किसी युवक के साथ झगड़ा हुआ था उसी से बदला लेने के फिराक में अनीश लगा हुआ था