IMG 20240520 WA0029
|

Voting Awareness Campaign By The Students Of Jharkhand Public School Kapali

खबर को शेयर करें

झारखंड पब्लिक स्कूल, कपाली द्वारा चुनाव संबंधित जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

कपाली: झारखंड पब्लिक स्कूल, कपाली ने चुनाव के महत्व को समझाने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत स्कूल के सहयोगी संयोजक शाहजेब अहसन और शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर कपाली के गौसनगर, ताजनगर, टी ओ पी चौक, हरिमंदिर और उनके आसपास में पोस्टर लगाए और लोगों में जागरूकता फैलाई।*

IMG 20240520 WA0028

इस अभियान के द्वारा 25 तारीख को बूथ पर जाकर अपना मतदान करने की महत्वता को बताया गया। “मतदान करना हमारा अधिकार है,” यह संदेश सभी तक पहुंचाया गया।

शाहजेब अहसन ने बताया कि हमारे बच्चे देश का भविष्य हैं और आने वाले दिनों में युवा मतदाता के रूप में अपना मत देंगे। इस अभियान के माध्यम से बच्चों में भी मतदान के प्रति जागरूकता हुई।

स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इस अभियान को समर्थन दिया और छात्रों को चुनावी प्रक्रिया के महत्व को समझाने के लिए संगठन किया।

अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में चुनाव के प्रति जागरूकता और सक्रिय भागीदारी को बढ़ाना था। इस सफल अभियान में स्कूल के सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में स्वीकारा।

साथ ही, स्कूल ने सामाजिक संबंधों को मजबूत करने और नागरिकता के महत्व को समझाने का भी संदेश दिया।