20240519 233457 scaled
|

Fight between two parties over money transaction in Mango Chowk.

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- मानगो चौक में रुपए लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। बीच सड़क पर मारपीट होने की वजह से पब्लिक ने भी एक पक्ष के युवक को अपशब्द कहने पर पीट दिया। सूचना मिलने पर मानगो थाने की पुलिस पहुंची और एक पक्ष से ओम प्रकाश मिश्रा व उनके बेटे और दूसरे पक्ष से घायल नजमा खातून और उनकी बेटी को थाने ले गई। थाने में दोनों पक्षों का पुलिस बयान लेकर कार्रवाई कर रही है। डांगोडीह निवासी अफरीन परवीन ने बताया कि मानगो मुंशी मोहल्ला क्रास रोड नंबर चार निवासी ओम प्रकाश मिश्रा के यहां पर नौ लाख रुपए की चिटफंड की राशि जमा है। जिसको वे नहीं दे रहे थे। रविवार की रात को वे अपनी मां व बहन के साथ उनके घर गई तो दो घंटा तक रुपए देने के लिए घर के बाहर खड़ा रखा। रुपए नहीं देने पर थाने जाने की बात कहने पर दोनों पक्ष के लोग अपनी अपनी गाड़ी से थाने जा रहे थे। तभी मानगो चौक पर ओम प्रकाश मिश्रा और उसके बेटे ने उनकी मां के साथ मारपीट की। महिला के साथ मारपीट देखकर लोगों ने घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी