VideoCapture 20240518 192440 scaled
|

JSA League:- 15 New Players Signs For RIFSC

खबर को शेयर करें

रियल इंडिया फाउंडेशन स्पोर्टिंग जेएसए लीग के त्यारियों में जुटी, 15 नए खिलाड़ियों को किया गया साइन।

जमशेदपुर और फुटबॉल का पुराना तालुक है इस शहर ने काफी माहीरीन फुटबॉलरो को तराशा है। इस शहर ने मोबाशीर, रमजान, अशफाक , हबीब जैसे खिलाड़ियों को जन्म दिया है जिन्होंने बड़े प्लेटफॉर्म पर अपना प्रदर्शन दिखाया है । बीते कई सालों से टाटा स्टील JSA टूर्नामेंट करा कर ग्रास रूट लेवल से खिलाड़ियों को तराशने की कोशिश करती रही है ताकि यह खिलाड़ी आगे चलकर बड़े प्लेटफार्म पर खेल सके।

20240518 150818

अब से कुछ ही महीने में इस साल के JSA सीजन की शुरुआत होने वाली है इसको लेकर पिछले 8 साल से लगातार क्वालीफाई करने वाली रियल इंडिया फाउंडेशन स्पोर्टिंग क्लब ने अपनी तैयारी की शुरुआत कर दी है रियल इंडिया फाउंडेशन द्वारा आज इस सीजन के लिए 15 नए खिलाड़ियों का चयन किया गया है उन्हें क्लब से जोड़ा गया और मैनेजमेंट द्वारा साइन कराया गया।

VideoCapture 20240518 192449

जानकारी देते हुए रियल इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष नूर अहमद ने बताया कि उनके टीम में ऐसे क्षेत्र के ज्यादा तर युवक खेलते हैं जिनके पास प्रेक्टिस करने के लिए सही मैदान तक नहीं है बावजूद उसके प्रतिभाएं सामने आ रही है जिन्हें उनकी संस्था द्वारा प्लेटफार्म मुहैया कराने की कोशिश की जाती है वहीं उन्होंने गार्जियन से गुजारिश करते हुए कहा है कि अपने बच्चों को रोजाना कम से कम 2 से 3 घंटे फिजिकल खेलों में जरूर इन्वॉल्व करे।