Jamshedpur: ज़ेबा क़ादरी ने दिवंगत मोहम्मद फ़िरोज़ के परिवार से की मुलाकात, बच्चों की पढ़ाई का लिया जिम्मा…

जमशेदपुर के मानगो गुलाब बाग, फेज–01 में ज़ेबा क़ादरी ने दिवंगत मोहम्मद फ़िरोज़ के आवास पर पहुँचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें सांत्वना दी।
ज़ेबा क़ादरी ने घोषणा की कि वह मरहूम मोहम्मद फ़िरोज़ के बच्चों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेंगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की मासिक स्कूल फीस वह स्वयं देंगी, ताकि उनकी पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट न आए।
इसके साथ ही उन्होंने परिवार को राशन और रोज़मर्रा की जरूरत का सामान भी उपलब्ध कराया। उन्होंने मरहूम की पत्नी से विशेष रूप से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
ज़ेबा क़ादरी ने मरहूम के माता-पिता से भी मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि वह परिवार के साथ हर सुख-दुख में खड़ी रहेंगी।
ज़ेबा क़ादरी ने कहा कि भविष्य में भी अगर परिवार को किसी प्रकार की जरूरत पड़ेगी तो वह पूरी जिम्मेदारी के साथ हर संभव सहायता करेंगी।

