1000449909

Al-Kabir College में “टेक एग्जीबिशन 2K26” की हुई शुरुआत…

खबर को शेयर करें
1000449909

AL Kabir कॉलेज में मंगलवार को टेक एग्जीबिशन 2K26 की शुरुआत की गई। इस टेक्निकल प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्थान के सचिव श्री मोहम्मद जियाउल मौबिन अंसारी और प्राचार्य श्री वारिस एस. इमाम ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन के दौरान प्राचार्य श्री वारिस एस. इमाम ने छात्रों की मेहनत, नई सोच और तकनीकी समझ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से छात्रों को किताबों में पढ़ी बातों को प्रैक्टिकल रूप में करने का मौका मिलता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

यह टेक एग्जीबिशन 13 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक चलेगी। प्रदर्शनी हर दिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खुली रहेगी। इसमें छात्रों द्वारा बनाए गए अलग-अलग तकनीकी प्रोजेक्ट, मॉडल और नए आइडियाज दिखाए जा रहे हैं। प्रदर्शनी में इंजीनियरिंग, आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्मार्ट सिस्टम जैसे विषयों से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

इस मौके पर संस्थान के शिक्षक, छात्र और कई खास मेहमान मौजूद रहे। सभी ने छात्रों के काम की सराहना की और इस प्रदर्शनी को सीखने का अच्छा मंच बताया।

अल-कबीर पॉलिटेक्निक की ओर से आयोजित यह टेक एग्जीबिशन छात्रों को नई चीजें सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का एक अच्छा प्रयास है।