1000447119

Jamshedpur: सोमवार को मानगो में 5 से 6 घंटे गुल रहेगी बिजली…

खबर को शेयर करें
1000447119

मानगो डिमना रोड स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल की ओर से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसके अनुसार सोमवार 12 जनवरी को मानगो क्षेत्र के कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

सुबह 11:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। लगभग 5 से 6 घंटे तक उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी।

यह शटडाउन 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र, डिमना PSS से जुड़े 11 केवी डिमना–2 फीडर में लिया जाएगा। इसके कारण प्रीती अपार्टमेंट, गोलू होटल के नजदीक का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। लेकिन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान केवल एक ट्रांसफॉर्मर बंद रहेगा।

बिजली विभाग की ओर से बताया गया है कि यह शटडाउन जरूरी केबल स्ट्रिंगिंग कार्य के कारण लिया जा रहा है जो करना अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान लोगों को कुछ असुविधा हो सकती है इसलिए विभाग ने प्रभावित इलाके के लोगों से सहयोग की अपील की है। साथ ही कहा गया है कि वे अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।