1000439124

जमशेदपुर में फिर चापड़ से हमला, एग्रिको सिग्नल पर मोमो खा रहे युवक को बनाया निशाना, घायल युवक TMH में भर्ती…

खबर को शेयर करें
1000439124

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एग्रिको सिग्नल के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब मोमोज खा रहे एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना में गोलमुरी गाढ़ा बासा निवासी चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

1000439110

मिली जानकारी के अनुसार चंदन कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ एग्रिको सिग्नल के पास मोमोज खा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और एक अन्य युवक को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे। चंदन ने इसका विरोध किया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

1000439111

सूचना पर सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वहां से भेज दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के जाने के कुछ देर बाद ही 10 से 12 की संख्या में युवक दोबारा मौके पर पहुंचे और चंदन के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक हमलावर ने चंदन पर चापड़ से हमला कर दिया जिससे उसके दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई।

1000439112

घटना के बाद चंदन के दोस्तों ने उसे तुरंत इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।