1000433385

मौलाना सलमान अज़हरी से काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी की मुलाकात, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा पर हुई चर्चा…

खबर को शेयर करें
1000433385

दिल्ली में आज देश के जाने-माने इस्लामिक विद्वान और युवाओं के बीच लोकप्रिय मौलाना सलमान अज़हरी से सामाजिक कार्यकर्ता काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने मुलाकात की। इस दौरान देश के मौजूदा हालात और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई।

मुलाकात के दौरान मौलाना सलमान अज़हरी ने इस सामाजिक पहल को अपना पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने कहा कि मौलाना अज़हरी साहब की इंसानियत और समाज सेवा से जुड़ी गतिविधियाँ हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं।

काशिफ़ रज़ा ने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही मौलाना सलमान अज़हरी के साथ मिलकर देशभर में मज़लूम और वंचित वर्गों को जोड़ने के लिए एक व्यापक अभियान की शुरुआत की जाएगी।

गौरतलब है कि काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी पिछले एक दशक से दलित, आदिवासी, मुस्लिम, पिछड़े और शोषित-वंचित समाज को एकजुट करने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने देशभर में एक अलग पहचान बनाई है। खास बात यह है कि वे देश के वरिष्ठ धार्मिक विद्वानों और गुरुओं के मार्गदर्शन में इस सामाजिक आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।