1000432510

बाल-बाल बचे जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव

खबर को शेयर करें
1000432510

बुधवार को टाटा–रांची हाईवे पर कांडरबेड़ा से लगभग 5 किलोमीटर पहले एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। इस हादसे में जमशेदपुर महानगर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव बाल-बाल बच गए।

देखें वीडियो

https://youtu.be/B93JM0lkH-I?si=VqNex_ZEgttV_FgT

जानकारी के अनुसार राजकुमार श्रीवास्तव अपनी कार से सफर कर रहे थे। उसी दौरान उनके वाहन के साइड में एक ट्रेलर भी चल रहा था। अचानक ट्रेलर चालक ने बिना संकेत दिए राइट टर्न ले लिया जिससे ट्रेलर और कार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि राजकुमार श्रीवास्तव की कार के परखच्चे उड़ गए

हालांकि गनीमत रही कि कार का एयरबैग समय पर खुल गया जिससे राजकुमार श्रीवास्तव और उनके चालक की जान बच गई। हादसे के बाद दोनों पूरी तरह सुरक्षित पाए गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।

वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।