जमशेदपुर के जुगसलाई फाटक में स्थित टायर गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं मौके पर…

रविवार रात करीब 10 से 10:30 बजे के बीच जमशेदपुर के जुगसलाई फाटक क्षेत्र में स्थित एक टायर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में धुएं का गुबार फैल गया जिसे देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी गई। सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना भी अभी तक नहीं है। वहीं आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।


