1000426535
|

कपाली में खाली घर को चोरों ने बनाया निशाना, करीब 4 लाख के समानों की हुई चोरी…

खबर को शेयर करें
1000426535

कपाली के कैंडीह इलाके में शुक्रवार रात चोरों ने एक खाली घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से नकद रुपये और सोने के गहने समेत करीब 4.5 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य शुक्रवार रात करीब 9 बजे घर बंद कर बाहर गए हुए थे। जब वे करीब एक से डेढ़ घंटे बाद वापस लौटे तो देखा कि घर का मुख्य गेट टूटा हुआ था। घर के अंदर दोनों कमरों का सामान पूरी तरह बिखरा पड़ा था और कई कीमती सामान गायब थे।

मिली जानकारी के मुताबिक इस घर के मालिक बाहर रहते है और घर की जो मालकिन है उनके भाई इरफान अंसारी जी ने बताया कि चोरों ने करीब 60 हजार रुपये नकद और कई सोने के गहने चुरा लिए हैं। कुल चोरी की कीमत करीब 4.5 लाख रुपये आंकी गई है।

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। इरफान अंसारी जी का कहना है कि यह इलाका थाना से महज 100 से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है इसके बावजूद यहां आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इससे पहले भी इसी इलाके में कई बार चोरी की वारदात सामने आ चुकी है।