1000426522

Jamshedpur: जुगसलाई रेलवे फाटक के पास भीषण सड़क हादसा, आदित्यपुर के दो युवकों की दर्दनाक मौ’त…

खबर को शेयर करें
1000426522

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 7 निवासी 19 वर्षीय कृष 19 वर्ष और 26 वर्षीय अभय 26 वर्ष के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दोनों युवक देर रात दोस्तों के साथ पार्टी के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जुगसलाई रेलवे फाटक के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में फिसल गई और सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि दोनों युवक मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जुगसलाई थाना पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।