कपाली स्थित AEM School में चल रहे यूथ फेस्टिवल का बुधवार को हुआ समापन…

कपाली स्थित AEM School में चल रहे यूथ फेस्टिवल का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन किया गया। समापन समारोह में स्कूल के Principal Mr. Amir, KS Rao और सभी शिक्षकगण और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जताई गई और बच्चों के प्रयासों की सराहना की गई।

बता दे कि सोमवार को स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने फूड स्टॉल लगाकर profit और loss की practical understanding सीखी।

वहीं मंगलवार को Youth Festival के तहत बच्चों ने कल्चरल एक्टिविटी में भाग लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया।


