जमशेदपुर में फिर एक बार खड़ी गाड़ी में लगी आग…

जमशेदपुर के कोर्ट रोड स्थित हाथी-घोड़ा मंदिर के पास मंगलवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क किनारे खड़ी एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में कुछ देर के लिए हलचल मच गई। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं स्थानीय पुलिस की PCR वैन भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
फिलहाल प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे और किन वजहों से लगी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।


