1000418828

रांची–टाटा हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, स्कॉर्पियो-पिकअप की आमने-सामने टक्कर, पिकअप चालक गंभीर…

खबर को शेयर करें
1000418828

रविवार सुबह रांची–टाटा हाईवे पर काली मंदिर के पास चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना हुई। कोलकाता से रांची जा रही स्कॉर्पियो की सामने से आ रही पिकअप वैन से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो सड़क पर पलट गई।

स्कॉर्पियो में 5 लोग सवार थे जो सभी गोड्डा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि स्कॉर्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

वहीं पिकअप वैन के चालक सौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वह वाहन में फंस गए थे जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी।जबकि कुछ लोगों के अनुसार स्कॉर्पियो का टायर फटने की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया और यह हादसा हुआ।

बता दें इस मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके कारण एक तरफ की सड़क बंद है। फिलहाल एक ही लेन से दोनों ओर का आवागमन हो रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।