IMG 20251220 WA0000

Jamshedpur: SIR 2003 के तहत जुगसलाई में 21 दिसंबर को मतदाता सहायता कैंप का होगा आयोजन…

खबर को शेयर करें
IMG 20251220 WA0000

झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की ओर से रविवार 21 दिसंबर को जुगसलाई में वोटर सहायता कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप SIR 2003 (Special Intensive Program) के तहत आयोजित होगा जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में योग्य वोटरों का नाम जोड़ना और अपडेट करना है।

इस विशेष कैंप में जुगसलाई क्षेत्र के बूथ संख्या 163, 164, 165, 166, 167, 168 और 169 के BLO उपस्थित रहेंगे और मतदाताओं के नाम जोड़ने व सुधार से संबंधित कार्य करेंगे।

कैंप का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। आयोजन स्थल महबूब लेन, पुरानी बस्ती रोड, जुगसलाई रखा गया है।

मतदाता सहायता कैंप से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए लोग 8540800000 और 9764302581 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।