1000416659

शनिवार को जमशेदपुर के मानगो में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक गुल रहेगी बिजली…

खबर को शेयर करें
1000416659

मानगो–डिमना रोड स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल की ओर से झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसके अनुसार शनिवार 19 दिसंबर को तकनीकी कार्य के चलते मानगो क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।

जानकारी के मुताबिक 33/11 KV PSS जवाहरनगर से जुड़े 11 केवी जवाहरनगर, 11 KV आजादनगर, 11 केवी माधवबाग और फॉरेस्ट पीएचईडी फीडर की बिजली सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान जवाहरनगर रोड नंबर–15, प्लांट क्षेत्र, माधवबाग, आजादनगर और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति नहीं होगी।

विभाग ने बताया कि जवाहरनगर PSS में 5 MVA ट्रांसफार्मर की जगह 10 MVA ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। क्षेत्र में बढ़ते बिजली लोड को देखते हुए और बेहतर आपूर्ति के लिए यह कार्य किया जा रहा है।

बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है और होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। यह सूचना जनहित में जारी की गई है।