IMG 20251217 185846

Jamshedpur: आजादनगर में बैंक लॉकर से 30 लाख के सोने की चोरी का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
IMG 20251217 185846

जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में बैंक लॉकर से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई माननीय न्यायालय जमशेदपुर से प्राप्त वारंट के आधार पर की गई।

इस मामले के वादी मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं जो वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा जाकिरनगर (जमशेदपुर) शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने आजादनगर थाने में लिखित आवेदन देकर बताया था कि बैंक के एक लॉकर से भारी मात्रा में सोने की चोरी हुई है। जांच में चोरी गए सोने की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई।

पुलिस जांच के दौरान यह आरोप सत्य पाया गया कि शत्रुधन कुमार चौधरी नामक व्यक्ति ने बैंक लॉकर से सोने की चोरी की है। आरोपी मानगो थाना क्षेत्र के श्री गणेश गया दत्त अपार्टमेंट, बी-ब्लॉक (चौथी मंजिल) का रहने वाला है जबकि उसका स्थायी पता नालंदा जिला (बिहार) बताया गया है।

मामले में साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने न्यायालय से वारंट प्राप्त किया। इसके बाद विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी शत्रुधन कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के समय आरोपी की उम्र करीब 38 वर्ष बताई गई है।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चोरी की गई ज्वेलरी कहां रखी गई है और इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है या नहीं। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

यह कार्रवाई बैंकिंग व्यवस्था में सुरक्षा को लेकर एक अहम उदाहरण मानी जा रही है जहां पुलिस की सतर्कता से बड़े चोरी कांड का खुलासा हुआ।