1000412181
|

कपाली में युवक को बंधक बनाकर चोरों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम…

खबर को शेयर करें
1000412181

कपाली गौसनगर शाही कॉलोनी रोड नंबर-9 में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यह घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया।

घर वालों ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य चांडिल कीटाडीह उरुस में गए हुए थे। घर में केवल अख्तर अली मौजूद थे जो सो रहे थे। रात करीब 12 बजे के बाद उन्हें हल्की-फुल्की आवाजें सुनाई दीं लेकिन शुरुआत में उन्होंने इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर दिया। बाद में शक होने पर जब वे बाहर निकले तो पहले से घर में मौजूद युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया।

चोरों ने अख्तर अली को चाकू मारने की धमकी दी और आवाज न करने को कहा। डर के कारण उन्होंने कोई विरोध नहीं किया। इसके बाद चोरों ने घर से गहने और अन्य सामान समेट लिया। सुबह होने पर अख्तर अली के परिवार वालों को फोन कर चोरी की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य घर लौटे और घटना की पुष्टि हुई।

घर वालों का कहना है कि उन्हें एक परिचित युवक पर शक है। उनका आरोप है कि एक दिन पहले वही युवक रात में चार बार घर का ताला तोड़ने की कोशिश कर चुका था। पूछने पर वह वहां से भाग गया था। इसी वजह से परिवार को आशंका है कि चोरी की इस वारदात को उसी युवक ने अंजाम दिया है।

पीड़ित परिवार के अनुसार चोरी में करीब 50 हजार रुपये के गहने और अन्य सामान गायब हुए हैं।