Jamshedpur: वारिश पिया वेलफेयर ने आज़ादनगर में नशा मुक्ति जागरूकता रैली का किया आयोजन…

जमशेदपुर के मानगो आज़ादनगर स्थित वारिश कॉलोनी में वारिश पिया वेलफेयर द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य युवाओं और आम जनता को नशे के खतरों के बारे में जागरूक करना और उन्हें सही दिशा दिखाना था।
आज़ादनगर के प्रभारी चंदन कुमार ने इस रैली में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में अतिथियों का चादर और गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वेलफेयर के सदर मोहम्मद ताहिर हुसैन (Brand Ambassador, नगर निगम), सेक्रेटरी आसिफ आलम, तैयबा मस्जिद के इमाम अब्दुल कादिर, तैयबा मस्जिद के सदर वाहिद साहब, युसुफ इमाम और कैशियर शहबाज़ मौजूद रहे।
सभी पदाधिकारियों ने मिलकर नशा मुक्ति पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए और युवाओं को नशे की लत से दूर रहने तथा सही मार्ग अपनाने का संदेश दिया। रैली के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि समाज में नशा अत्यंत खतरनाक और विनाशकारी असर डालता है। यह न केवल युवाओं का भविष्य खराब करता है बल्कि परिवारों और समाज की प्रगति को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है।


