Jamshedpur: सिदगोड़ा के गैरेज में कार और ऑटो में लगी भीषण आग…

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एग्रिको सिग्नल के आगे स्थित एक गैरेज में अचानक भीषण आग लग गई। गैरेज में खड़ी कार और ऑटो में कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और सिदगोड़ा थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है हालांकि कार और ऑटो को बेहद नुकसान पहुंचा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

गैरेज संचालक का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से फैली होगी जबकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। आग लगने के कारण इलाके में कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।


