IMG 20240514 WA0012

Suicide In Azadnagar Mango, 25 Years Old Girl Has Hanged Her Self

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- आज़ाद नगर थाना अंतर्गत वारिश कॉलोनी रोड नमबर 2 में फौजया परवीन ने खुद को पंखे के सहारे लटका कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।इस सम्बन्ध में उसके परिजन द्वारा बताया गया कि मंगलवार सुबह फज़र के नमाज़ के समय जब फौजया परवीन के पिता वजु करने के लिए उठे तो उन्होंने देखा कि फौजया परवीन का कमरा का दरवाज़ा खुला है जिसके बाद जब वह आगे बढे तो अपनी बेटी को खुद को पंखे से लटका पाया जिसके बाद इसकी सूचना आज़ाद नगर थाना को दी गई। मौक़े पर आज़ाद नगर थाना पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया वहीँ आज लगभग 12 बजे शव को पोस्टमॉर्टर्म कर परिजनों को सौंप दिया गया है वहीँ परिजन द्वारा यह भी बताया गया कि मृतिका का कुछ दिनों पहले ही सगाई हुआ था फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।