1000401512

Gulf Training Institute में एनुअल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, HVAC टीम बनी चैम्पियन…

खबर को शेयर करें
1000401512

जमशेदपुर के ग़ल्फ़ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में रविवार को वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। हर साल की तरह इस बार भी कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया। दिनभर चले रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में HVAC टीम और सेफ़्टी टीम के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। शानदार प्रदर्शन करते हुए एचवीएसी टीम ने खिताब अपने नाम किया। टीम की जीत में कोच नदीम सर की रणनीति अहम रही।

1000401507

कार्यक्रम में आज़ाद नगर थाना के इंस्पेक्टर चंदन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने विजेता टीम को चैम्पियन ट्रॉफी और चेक पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

1000401508

संस्थान के डायरेक्टर शेख हाजी फरीदुल्लाह ने मुख्य अतिथि का स्वागत शॉल, बुके और मोमेंटो भेंटकर किया। साथ ही संस्थान की सभी फैकल्टी को भी सम्मानित किया गया।

1000401511


आयोजन में स्टाफ सदस्यों नाज़िस, रियाज़, नूरुज़्ज़मां, शमशाद, राज, संतोष, उस्मान ज़ैद और मुना अंकल की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम और भी सफल रहा।

1000401509

टूर्नामेंट का समापन विजेता एचवीएसी टीम को ट्रॉफी सौंपते हुए उत्साह और तालियों के बीच किया गया।