1000399841
|

उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय कपाली के शिक्षकों को People’s Forum ने किया सम्मानित…

खबर को शेयर करें
1000399841

कपाली स्थित उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय में आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ People’s Forum की ओर से स्कूल की प्राचार्या डॉ. सपना मिश्रा, प्राथमिक विभाग की शिक्षिका रूबी तरन्नुम तथा स्कूल के अन्य सभी शिक्षकों व स्टाफ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

यह सम्मान इसलिए भी विशेष है क्योंकि जिस दौर में कई सरकारी स्कूल सुविधाओं, साफ-सफाई और अनुशासन की कमी से जूझ रहे हैं वहीं कपाली का यह स्कूल एक मिसाल बनकर उभरा है।
स्कूल में हाई-टेक सुविधाएँ, बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था और बच्चों में अनुशासन को लेकर उत्कृष्ट कार्य किया गया है जिससे यह कई निजी स्कूलों को भी टक्कर दे रहा है।

यह स्कूल मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित है और यहाँ 70% से अधिक छात्र मुस्लिम समुदाय से आते हैं। इसके बावजूद शिक्षा की गुणवत्ता व्यवस्था और माहौल में किसी प्रकार की कमी नहीं दिखती।

People’s Forum का कहना है कि यह सम्मान केवल दो शिक्षकों का नहीं बल्कि पूरी स्कूल फैकल्टी की वर्षों की मेहनत, लगन और एकजुटता का प्रतीक है।

संगठन ने कहा कि सरकारी स्कूल जनता की संपत्ति होते हैं।इसलिए उन्हें आगे बढ़ाना और अच्छा बनाए रखना समाज की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।
अगर स्कूल में कमी हो तो आवाज़ उठाना ज़रूरी है।और अगर स्कूल उत्कृष्ट कार्य कर रहा हो तो वहाँ काम करने वालों को प्रोत्साहित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों व स्टाफ ने People’s Forum के इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और आगे भी बच्चों की शिक्षा और स्कूल के विकास में पूरी निष्ठा से योगदान देने का संकल्प लिया।