मानगो में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 11 केवी ट्रांसफ़ॉर्मर पर कार्य के दौरान मजदूर झुलसा…

जमशेदपुर के मानगो में गुरुवार दोपहर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। आज पूरे आजादनगर में केबल का काम चल रहा है जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग द्वारा वोल्टास कंपनी को दी गई है। इसी दौरान मानगो गांधी मैदान के सामने स्थित एक 11 केवी बिजली के ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार जिस ट्रांसफार्मर पर काम हो रहा था वहां 11 केवी का वायर आजादनगर और कुंवर बस्ती दोनों इलाकों से आता है। कार्य शुरू करने से पहले बिजली विभाग ने आजादनगर की लाइन को तो बंद कर दिया लेकिन कुंवर बस्ती की लाइन को चालू ही छोड़ दिया। यही लापरवाही मजदूर के लिए खतरा बन गई।
काम के दौरान बिहार के समस्तीपुर निवासी मजदूर राजू सैनी अचानक करंट की चपेट में आ गया और जोरदार धमाके के साथ बुरी तरह झुलस गया।
घायल राजू को तुरंत मानगो गुरु नानक अस्पताल ले जाया गया है।
मानगो-2 के जूनियर इंजीनियर साहब आनंद जी आपको और आपके अधिकारियों को यह मालूम होना चाहिए कि किस फीडर की लाइन किस दिशा से आती है।
यह पूरा मामला बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही और सुरक्षा मानकों की खुली अनदेखी को उजागर करता है। ऐसी गलतियों को बिल्कुल अनदेखा नहीं किया जा सकता।क्योंकि विभाग की एक चूक ने आज एक मजदूर की जान पर सीधा खतरा खड़ा कर दिया। भविष्य में ऐसे हादसे न हों।इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन बेहद ज़रूरी है।
सवाल यहां यह उठता है इस गरीब मजदूर के चार छोटे बच्चे हैं। अगर वह इस चोट के बाद काम नहीं कर पाता तो उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
ऐसे में यह बेहद ज़रूरी है कि वोल्टास कंपनी और बिजली विभाग इस गरीब मजदूर को उचित मुआवज़ा प्रदान करें ताकि उसके परिवार का भविष्य अंधेरे में न डूबे।


