1000396759

Jamshedpur: मानगो आज़ाद नगर में बंद मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लोगों की सतर्कता से टली बड़ी घटना…

खबर को शेयर करें
1000396759

जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर रोड नंबर-6 में बुधवार देर रात एक बंद मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय घर पूरी तरह बंद था और अंदर कोई मौजूद नहीं था जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।

जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के बाद आग सीधे बेड के गद्दे तक पहुंच गई, जिससे भीतर तेजी से धुआं फैलने लगा। इसी दौरान राहगीरों और आसपास के लोगों की नजर मकान से उठते हुए धुएं पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अपने स्तर पर प्रयास करते हुए मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोगों की समय रहते दिखाई गई सक्रियता और समझदारी की बदौलत आग को विकराल रूप लेने से पहले ही बुझा दिया गया।