1000390121
| |

Jamshedpur: आज़ादनगर में फ्लाईओवर निर्माण शुरू! क्या है नया रूट चार्ट, किन रास्तों का नहीं कर पाएंगे उपयोग, जानिए पूरी ट्रैफिक व्यवस्था…

खबर को शेयर करें
1000390121

मानगो फ्लाईओवर के आजादबस्ती डाउन रैंप को लेकर कई दिनों से चल रहा गतिरोध गुरुवार को समाप्त हो गया। नए रैंप निर्माण के लिए कुल 14 खंभे बनाए जाएंगे जिन्हें एक महीने के भीतर खड़ा कर दिया जाएगा।

निर्माण एजेंसी हर बार तीन-तीन खंभों का ढांचा तैयार करेगी। खंभों के बीच इतना गैप छोड़ा जाएगा कि सड़क के दोनों तरफ से लोगों का आवागमन प्रभावित न हो और दुकानदारों का व्यवसाय भी चलता रहे। इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में भी कई बदलाव किए गए हैं।

बैठक में निर्णय हुआ कि शुक्रवार से सात दिनों तक नए ट्रैफिक रूट को ट्रायल के रूप में लागू किया जाएगा। एक सप्ताह बाद इसकी समीक्षा कर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।

नया रूट चार्ट :

सुबह 6 बजे से 9 बजे तक मानगो पुल से बड़ा हनुमान मंदिर तक न्यू पुरुलिया रोड पूरी तरह खुला रहेगा जिसमें दोपहिया से लेकर चारपहिया तक सभी प्रकार के वाहन निर्बाध रूप से आ-जा सकेंगे।

सुबह 9 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक मानगो पुल से बड़ा हनुमान मंदिर तक सड़क को वन-वे कर दिया जाएगा जहाँ से केवल दोपहिया, ऑटो और छोटी कारें ही आगे बढ़ सकेंगी।

बड़ा हनुमान मंदिर से मानगो चौक की दिशा में सुबह 9 बजे से दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी और छोटे वाहनों को दाईगुड्डू की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

बड़ी गाड़ियाँ जैसे एक्सयूवी, सफारी, फॉर्च्यूनर आदि को जवाहरनगर रोड नंबर-15 से एनएच की ओर अथवा चेपा पुल होकर ओल्ड पुरुलिया रोड से आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।

मानगो चौक से पारडीह चौक के बीच बड़े मालवाहक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा और इस रूट पर किसी भी भारी वाहन को चलने नहीं दिया जाएगा।

पारडीह चौक से मानगो चौक या ओल्ड पुरुलिया रोड की ओर आने वाले सभी बड़े वाहनों को डिमना चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा ताकि निर्माण क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही से ट्रैफिक प्रभावित न हो।