Jamshedpur: गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी पर सेंट्रल सिख नौजवान सभा का सेवा कार्य, वृद्धा आश्रम में बांटे ऊनी वस्त्र और भोजन…

गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में सेंट्रल सिख नौजवान सभा की ओर से बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन (वृद्धा आश्रम) में विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभा के सदस्यों ने सर्दी को देखते हुए आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच गरम मोज़े, ऊनी टोपी और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया। शाम में बुजुर्गों के लिए विशेष रात्रि भोजन सेवा भी की गई, जिसकी सेवा सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभा के सभी सदस्य आशीर्वाद भवन पहुँचे और निवासरत बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक ऊनी वस्त्र प्रदान किए। इसके बाद सदस्यों ने प्रेमपूर्वक भोजन वितरण कर सेवा भाव को और सार्थक बनाया।
शहादत का संदेश: सेवा ही सच्ची भक्ति
सभा के चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, महासचिव सुखवंत सिंह और प्रधान अमरीक सिंह ने कहा कि पूरा विश्व “हिंद की चादर” गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को श्रद्धा के साथ याद कर रहा है। गुरु महाराज ने निस्वार्थ सेवा, त्याग और मानवता के उत्थान का जो संदेश दिया, वह आज भी समाज को दिशा देता है। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान हमें प्रेरित करता है कि हम भी कमजोर और असहाय लोगों की सेवा में सदैव आगे रहें।
इसी प्रेरणा से यह सेवा कार्य किया गया, ताकि सर्द मौसम में वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को गर्माहट और सम्मान का एहसास मिल सके। यह प्रयास गुरु महाराज के उपदेश “मानवता की सेवा ही सच्ची भक्ति है” को आगे बढ़ाने की एक छोटी पहल है।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य:
प्रधान अमरीक सिंह, चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, महासचिव सुखवंत सिंह, सलाहकार सुरेंद्र सिंह शिंदे, आग़ाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, सिमरन भाटिया, सुखदेव सिंह, गुरबचन सिंह राजू, नवजोत सिंह, जुझार सिंह, रोशन सिंह, अवतार सिंह, जगराज सिंह, सनी सिंह, नवनीत सिंह, जसकरण सिंह, आकर्षित, गुरु मन सिंह, हरजीत सिंह, बलजीत सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


