Jamshedpur: मानगो फ्लाईओवर निर्माण के दौरान ट्रैफिक रूट में बदलाव, 25 नवंबर से 21 दिसंबर तक लागू रहेंगे नए नियम…

जमशेदपुर के मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक रूट में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। इस निर्माण में मानगो से आजाद बस्ती की ओर एलिवेटेड पहुंच पथ शामिल है। फ्लाईओवर के आजाद बस्ती डाउन रैम्प निर्माण के दौरान वाहनों के सुचारू आवागमन को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव 25 नवंबर से 21 दिसंबर तक लागू रहेंगे। यह आदेश ट्रैफिक डीएसपी की ओर से जारी किया गया है, जिस पर उपायुक्त और एसएसपी के हस्ताक्षर हैं।
मानगो चौक से पारडीह चौक के बीच बड़े मालवाहक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह नियम निर्माण अवधि तक लागू रहेगा।
पारडीह रोड के बड़ा हनुमान मंदिर की ओर से मानगो चौक तक आने वाली स्कूल बस और स्कूल वैन को सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
इस दौरान मानगो चौक से बड़ा हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। यह आदेश अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा।
सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक मानगो चौक से बड़ा हनुमान मंदिर की दिशा में वाहनों का आवागमन पहले की तरह रहेगा।
हालांकि इस अवधि में बड़ा हनुमान मंदिर से मानगो चौक की ओर आने वाले सभी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा।
छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग (सुबह 6 बजे से 8 बजे तक)
पारडीह चौक से मानगो ब्रिज की ओर जाने वाले छोटे वाहन सहारा सिटी रोड नंबर 15 होते हुए पारडीह-मानगो रोड के रास्ते मानगो ब्रिज तक पहुंच सकेंगे।
छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग (सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक)
इस अवधि में छोटे वाहन सहारा सिटी, रोड नंबर 15, मानगो-पारडीह रोड, चेपा पुल और ओल्ड पुरूलिया रोड से होते हुए मानगो ब्रिज की ओर जा सकेंगे।
नोट: यात्रियों और वाहन चालकों से अपील है कि वे नई रूट व्यवस्था का पालन करें ताकि निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखी जा सके।


